इंदौर में दूसरे दिन भी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या – सिरपुर तालाब के सामने खाली मैदान में मिली सर कुछ ली हुई लाश पास ही में पड़ी थी ताश की गड्डी
इंदौर – इंदौर शहर में लगातार दूसरे दिन फिर एक हत्या का मामला सामने आया जहां अज्ञात आरोपियों द्वारा सर कुचल कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार कर आरोपी फरार हो गए घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है सिरपुर तालाब के सामने खुले मैदान की झाड़ियों में एक व्यक्ति का सर कुचला शव खून से लथपथ मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे जहां मृतक की पहचान सिद्धीक चंदन नगर निवासी के रूप में हुई म्रतक पेंटर का काम करता था और 3 महीने पहले ही इंदौर चन्दन नगर क्षेत्र में मकान लेकर रहने लगा था लेकिन हत्या किस कारणों से हुई या पुलिस पता लगाने में जुटी है वही लाश के पास से तास पत्ते की गड्डी भी मिली है पुलिस अनुमान लगा रही है कि शायद म्रतक किसी के साथ पत्ते खेल रहा होगा और विवाद के बाद यह घटना को अंजाम दिया गया हो फिलहाल में इस पूरे मामले में सीएसपी ने आरोपीयो की तलाश में अलग-अलग टीमें लगाकर तलास शुरू की है
बाईट महेश चंद्र जेन एसपी वेस्ट
A head crushed corpse of a person in the bushes of open ground in front of Sirpur pond