नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, विमल आरएमडी सहित सभी नामी ब्रांड के पान मसाला के हूबहू पैकेट और पाउच की कोई भी देख धोखा खा जाए, इंदौर की राऊ थाना पुलिस की कार्रवाई
इंदौर – इंदौर के राऊ थानापुलिस ने नकली गुटखा बनाने वाली फैक्टरी पर मारा छापा मार कार्रवाई पकड़े गए दो आरोपियों से लाखों रुपए मूल्य के नकली का गुटका बरामद कई दिनों से किया जा रहा था नकली गुटखा बनाने का काम
दरअसल मामला राऊ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रमेश विहार कॉलोनी में अवैध रूप से गुटखा बनाने का काम किया जा रहा है सूचना पर टीम ने दबिश देकर दो आरोपियों को मौके से अपनी गिरफ्त में लिया है पकड़े गए दोनों ही आरोपी अनवर और एजाज खान लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के नकली गुटका पाउच बरामद किए हैं क्षेत्र का है बताया जा रहा है कि एजाज काफी समय से अलवर के घर किराए का रूम लेकर नकली गुटका पाउच बनाने का काम करता था वह इसे फिर शहर के ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता था लाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है बता जा रहा है काफी लंबे समय से यह गुटखा का बनाने का काम संचालित था
बाईट- नरेंद्र रघुवंशी थाना प्रभारी
Rau police raid on fake gutkha factory