बहू से तंग ससुर को हार्टअटैक, ससुराल वालों ने थाने पर शव रखकर किया हंगामा बोले बहु हत्यारी उसे गिरफ्तार करो, एमआईजी की घटना
हार्ट अटैक आने से बुजुर्ग की मौत से गुस्साए परिजन पहुंचे थाने ,बहु पर प्रताड़ित करने के लगाए आरोप ,परिजनों ने थाने में शव रखकर बहु पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की,पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की पड़ताल
दरअसल एमआईजी थाना अंतर्गत पाटनीपुरा में रहने वाले जॉनी ने कुछ समय पहले पूजा नामक लडकी से प्रेम विवाह किया था, लेकिन पूजा को परिवार के साथ रहना पसंद नही था, इसलिए वह और जॉनी दोनों अलग रहने लगे,आरोप है कि पूजा ससुराल के सदस्यों को आये दिन परेशान करती रहती थी, झूठी शिकायते थाने पर कर देती थी, इन्ही सब चीजों से परेशान होकर कुछ समय पहले जॉनी घर से दूर चला गया. तब एमआईजी थाने में ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,
आज सुबह अचानक जॉनी के पिता हरिराम को हार्ट अटेक आया, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इसके बाद परिजनों का आरोप था की वह पूजा के अत्याचार से ही परेशान थे और उसी की दहशत से ही उन्हें हार्ट अटेक आया. जिस कारण उनकी मौत हो गई, आक्रोशित परिजन शव लेकर ही एमआईजी थाने पहुंचे और मृतक की बहू पर कार्यवाही की मांग करने लगे, पुलिस ने परिवार के सदस्यों को समझा कर थाने से रवाना कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया,वही मामले में जाँच शुरू कर दी है, इस दौरान जब परिजनों को थाने से समझा कर रवाना किया तब वहा मौजूद भीड़ में से कुछ लोगो ने वहा खड़ी एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी, पुलिस अब अचानक थाने पहुँच कर प्रदर्शन करने वालो पर भी कार्यवाही का मन बना चुकी है,आशंका है कि पुलिस तोड़फोड़ समेत अन्य गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करेगी
बाइट– विजय सिसोदिया ( थाना एमआईजी)
Angry family members rushed to the police station due to heart attack