सांवेर में कुछ दिनों पहले कलश यात्रा निकाल नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया, ज़िला अध्यक्ष राजेश सोनकर भी आरोपी
इंदौर – उपचुनाव को लेकर इंदौर के साँवेर विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा जमकर शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में पिछले दिनों बीजेपी के नेताओं के द्वारा वहां पर बिना अनुमति कलश यात्रा का आयोजन किया था बिना अनुमति निकाली कलश यात्रा को लेकर साँवेर पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज विभिन्न बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज किये है वहीं जिन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है उनमें बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर सहित अन्य लोग शामिल है। वहीं पुलिस ने इस पूरे ही मामले में सिर्फ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है अन्य धाराओं में किसी तरह का कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं वहीं पिछले दिनों कांग्रेस ने जब सांवेर में शक्ति प्रदर्शन किया था और उस समय कई लोग उस रैली में शामिल हुए थे तो पुलिस ने 188 सहित तमाम धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था लेकिन सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा हुआ मामला होने के कारण पुलिस ने पूरे मामले में 188 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर दी।
बाईट – हरि नारयण चारि मिश्र, डीआईजी ,इन्दौर