सिरपुर तालाब के पास हुई अंधी हत्या का मामला खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार, जुए में हार जीत को लेकर हुआ विवाद तो साथियों ने ही मार दिए चाकू, मृतक बच न जाए इसलिए सर पर उठाकर पत्थर की पटिया भी दे मारी
इंदौर – शहर के अति संवेदनशील इलाके चंदन नगर में 7 तारीख की दरमियानी रात में एक युवक का अज्ञात शव सिरपुर तालाब के समीप झाड़ियों में मिला था जिसकी सूचना के बाद लगभग 12 घंटों में पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चंदन नगर थाना क्षेत्र के समीप सिरपुर तालाब पर 7 सितंबर को एक युवक की लाश मिली थी जिसके सीने पर चाकू और पत्थरों से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की तलाश की और मृतक सलीम का नाम सामने आया जिसकी मौत हो चुकी थी इस घटनाक्रम में तीन आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिन्होंने पुलिस को बताया कि ताश के खेल में हार जीत को लेकर विवाद हुआ था के बाद तीनों आरोपियों ने चाकू से वार कर सलीम की हत्या कर दी थी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एसपी महेश चंद जैन ने पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता लिए एक कमेटी को लिखा है जिससे पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद हो सके यह पहली बार नहीं है जब एसपी महेश चंद जैन द्वारा पीड़ित प्रतिकार अधिनियम के तहत किसी पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलवाई गई हो।
बाईट,,, एसपी महेश चंद जैन