बच्चा चोर गिरोह – 110000 में बच्चा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार बच्चा चोर गिरोह के सदस्य, दस माह की एक बच्ची भी बरामद, इंदौर की रानी सती गेट पर हुई कार्यवाही
इंदौर – इंदौर महिला थाना पुलिस ने ईवा वेलफेयर सोसाइटी के साथ संयुक्त कार्रवाई कर बच्चा बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश मौके से एक महिला और एक पुरुष को किया गिरफ्तार 10 माह के बच्ची को एक लाख 20 हजार रुपए कीमत में बच्ची को बेचने के लिए गिरोह कर रहा था सौदा
दरअसल ईवा वेलफेयर सोसाइटी समाजसेवी अध्यक्ष भारती द्वारा महिला थाना पुलिस को शिकायत की गई कि एक महिला और पुरुष द्वारा बच्चे को बेचने के लिए सौदा किया जा रहा है सूचना पर तत्काल महिला थाना पुलिस द्वारा घात लगाकर आरोपियों का इंतजार किया रानी सती गेट के पास जैसे ही बच्चा गिरोह बच्चे का सौदा करने पहुंचा तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से एक महिला और एक पुरुष को अपनी गिरफ्त में लिया है वही 10 माह की बच्ची को बरामद किए बाल कल्याण समिति के हवाले कर एम वाय अस्पताल में भर्ती करा दिया पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शिल्पा और बबलू निवासी परदेशीपुरा रहना बताया है बताया जा रहा है दोनों ही आरोपी पेशे से मेडिकल स्टाफ से जुड़े हुए हैं फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से बच्ची की जानकारी जुटा रही है कि वह यह बच्ची किससे और कहां से लेकर के आए थे पुलिस को जानकारी मिली कि पूर्व में भी कई बच्चियों को पैसे की लालच में गिरोह ने बेचने का काम किया है फिलहाल दोनों ही आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है फिलहाल 10 महीने की नन्ही बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां मेडिकल की एक टीम उसका देख रहे कर रही है
बाईट- राम नरेश रघुवंशी, सीएमएचओ, इंदौर
Member of kid thief gang arrested for selling toddler in 110000