इंदौर शहर के बीचो बीच तुकोगंज क्षेत्र में गाड़ी में से ऑयल टपकने का कहकर व्यापारी की कार में से उड़ा ले गए पैसों से भरा बैग
इंदौर – इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना सामने आई बता दे तुकोगंज थाना क्षेत्र मैं एक कांट्रेक्टर के साथ लूट की घटना हुई है वही कांट्रेक्टर पैसों से भरा बैग लेकर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार उनके पास आए और कहा कि आपकी गाड़ी में से आईल निकल रहा है इसी दौरान कॉन्टैक्टर ने गाड़ी को रोका और जब गाड़ी को चेक करने के लिए नीचे झुके इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी में रखा पैसों से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए बता दे बैग में तकरीबन 500000 से अधिक रुपए रखे हुए थे वहीं जब पूरी शिकायत लेकर थाने पर गए तो पुलिस ने किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की वहीं घटना से संबंधित किसी भी सामने आया है जिसमें बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से जाते हुए नजर आ रहे हैं अब देखना होगा कि पुलिस इस घटना में किस तरह की कार्रवाई करती है।
शॉट्स –सीसीटीवी
A bag full of money was blown out of a merchant’s car in Tukoganj area