इंदौर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेणुका ढाबे से 31 पेटी शराब जप्त
*इंदौर एक्साइज टीम द्वारा पुनः महत्वपूर्ण कार्रवाई ••••••••••*
*दो प्रकरणों मे 31पेटी शराब जप्त।*
*आबकारी विभाग इंदौर का अभियान और तेज*
—-–—–//————–//———————- ○○○○○
कलेक्टर इंदौर श्रीमान मनीष सिंह के आदेशानुसार
सहायक आयुक्त आबकारी, जिला इंदौर श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु निरंतर ठोस कार्रवाई की जा रही है,
दिनांक 10सितंबर 2020 को वृत्त मालवा मिल ब की टीम द्वारा आबकारी उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मीकांत रामटेके द्वारा की गई ।आज की कार्यवाही मे आरोपी नंदकिशोर परमार पिता जगन्नाथ निवासी 155 नेमावर रोड ग्राम दूधिया स्थित रेणुका ढाबा से 14 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं 2 पेटी विदेशी मदिरा McDowell whisky के कुल 143 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई ।आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
इसी तरीके से एक अन्य प्रकरण में आबकारी उपनिरीक्षक पलासिया एवं उनकी टीम द्वारा नेमावर रोड स्थित शक्ति पोल्ट्री फार्म के चौकीदार नाहर सिंह पिता सुकलाल के कमरे से कुल 15 पेटी देशी मदिरा (कुल 133 बल्क लीटर )जप्त की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2 )के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आज की कार्यवाही मे कुल 31 पेटी मदिरा जप्त की गई है इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मालवा मिल ब श्री लक्ष्मीकांत रामटेके आबकारी उप निरीक्षक वृत पलासिया श्री देवेंद्र शर्मा एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजमोहल्ला श्री संतोष सिंह की पूरी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई ।इस कार्रवाई में आरक्षक सतेज कोपरगांवकर सुरेश चौगण एवं मुकेश रावत की अग्रणी भूमिका रही। इसके अतिरिक्त आरक्षक तरुण जाट श्री रमेश पालीवाल विपुलखरे प्र आ होशियार सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य ₹ *162560* है । आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है दोनों प्रकरणों मे विवेचना जारी है।