Madhya Pradeshइंदौर
सांसद लालवानी भी हुए कंगना के फैन, बोले इंदौर फिल्म सिटी जल्दी शुरू होगी, अहिल्या देवी पर भी फिल्म बने और कंगना निभाए रोल
इंदौर – सांसद श्री शंकर लालवानी ने कंगना को भेजा प्रस्ताव देवी अहिल्याबाई होल्कर पर भी बनाए फिल्म
कल कंगना रनौत द्वारा अयोध्या पर और कश्मीर पर फिल्म बनाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद आज इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी ने कंगना रनौत को प्रस्ताव भेजा है कि वह देवी अहिल्याबाई होलकर पर भी फिल्म बनाएं। सांसद श्री लालवानी ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं उससे लगता है कि अब इंदौर में फिल्म सिटी बनना चाहिए। क्योंकि यहां का वातावरण और सामाजिक समरसता काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की कार्यवाई हुई है वह बिल्कुल ही गलत है। टारगेट करके इस तरह की कार्यवाही नहीं होना चाहिए । हमारे देश में महिलाओं का काफी सम्मान है।
Shankar Lalwani sent proposal to Kangana for making film on Devi Ahilyabai Holkar also