देर रात एटीएम खोल लाखों साफ कर गए बदमाश, इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर किया हाथ साफ
इंदौर – इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में बदमाशो द्वारा एक एटीएम तोड़कर उसमे से पैसे लूटने की घटना सामने आई है । बदमाश कितने पैसे लूटकर ले गए फिलहाल ये बात साफ नही हो सकी है । मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है ।
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के राजीव आवास विहार की है । यह बैंक आफ इंडिया के एटीएम की मशीन को बदमाशो द्वारा तोड़कर उसमे रखे रुपये लूटने की घटना देर रात सामने आई । घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँचे ओर जांच पड़ताल की….प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि बदमाशों द्वारा मशीन को खोलकर पैसे निकाले गए है लेकिन कितने पैसे निकाले गए है इसकी पुष्टि नही हो सकी है । ये जनकारी आ बैंक खुलने के बाद साफ हो सकेगी ।
शॉट ——
बाईट – राजेश रघुवंशी एएसपी
घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने शहर में कई जगह चेकिंग पाइंट लगाकर बदमाशो की तलाश भी शुरू कर दी है । वही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है । आशंका है कि बदमाशों ने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था क्योंकि एटीएम पर गार्ड भी नही रहता था । इन्ही सब बिंदुओं को जोड़कर पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है ।
एटीएम से पैसे लुटे
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
लसूड़िया क्षेत्र की घटना
पैसे कितने गए साफ नही
Lakhs of crores were stole by opening ATMs late at night in lasudia