सांवेर विधानसभा की जंग चरम पर : गुड्डू का सहयोग करने आए दिग्विजय तो भाजपा ने राजेश सोनकर से करवाया हमला, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले अगर कमलनाथ के कार्यकाल में एक भी काम सांवेर की जनता के लिए सैंक्शन हुआ हो तो बताएं
इंदौर – इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जहां एक तरफ सांवेर पहुंचकर उपचुनाव में खड़े हुए अपने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष में जनता को संबोधित करने पहुंचे थे तो वहीं दूसरी ओर इंदौर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने एक प्रेस वार्ता लेकर सांवेर की जनता के पूछे गए सवालों को मीडिया के सामने रखते हुए कमलनाथ से पूछने की बात कहि राजेश सोनकर ने सांवेर की जनता की ओर से पूछे गए सवालों को अपनी बात रखते हुए कहा कि कमलनाथ जी आप की सरकार रहते हुए आपने कितने किसानों का कर्जा माफ किया कितने युवा बेरोजगारों को आपने भत्ता दिया वही बुजुर्गों को कितनी तीर्थ यात्राएं आपने करवाई तो उन्हें अन्य विकास के मुद्दों को लेकर भी बीजेपी ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सवालों की बौछार लगाते हुए आरोप लगाए हैं के आप भी आज सांवेर पहुंचकर वह की जनता को घुमराह करने आए हे
बाईट – राजेश सोनकर जिला अध्यक्ष बीजेपी इंदौर
battle of Sanveer Vidhan Sabha seat at its peak