CrimeMadhya Pradeshइंदौर
15 लाख की गाड़ी किराए पर लेकर 400000 में बेच दी, इंदौर पुलिस ने गाड़ी समेत गिरफ्तार किए छिंदवाड़ा के दो बदमाश
इंदौर – इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने तीन ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जहां आरोपियों ने पिछले कुछ महीने पूर्व छिंदवाड़ा से इंदौर आकर एक कार को गोवा ट्रिप पर जाने के लिए किराए पर लिया था फिर आरोपी पहले कार को भोपाल लेकर पहुंचे उसके बाद अपने एक अन्य साथी को कार गिरवी रखने की बात पर पैसे की जरूरत होने पर पैसों की मांग की जहां तीनों ही आरोपियों ने किराए पर ली गई कार को खुद मालिक फर्जी गाड़ी के कागज फोटो लगाकर स्वामी बदला कर कार को ₹400000 में बेच दिया था जिसकी शिकायत फरियादी चिंताराम ने भवर कुआं थाने में दर्ज करवाई थी जब से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन के कब्जे से कार जब्त हुई है
बाईट। जांच अधिकारी थानां भवरकुआ
Indore Police arrested two miscreants of Chhindwara along with car