सांवेर चुनाव में कमलनाथ द्वारा नई जान फूंकने की कोशिश , स्टेज पर सोशल डिस्तांसिंग की उड़ी धज्जियां,मंच से शिवराज चौहान पर किए ताबड़तोड़ हमले
सांवेर उपचुनाव – मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में सबसे प्रतिष्ठा पूर्ण मानी जा रही इंदौर की सांवेर सीट पर आखिरकार कांग्रेस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई में मोर्चा संभाल लिया है आज अर्जुन बड़ौदा में अपनी चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं के अलावा अंचल के मतदाताओं और किसानों में उत्साह फूंक गए, सांवेर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू समेत विधायक जीतू पटवारी, विशाल पटेल विनय बाकलीवाल सदाशिव यादव सत्यनारायण पटेल अर्चना जायसवाल, चिंटू चिंटु चोकसे से समेत अंचल के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं से भरी चुनावी सभा में कमलनाथ ने अपने चिर परिचित अंदाज में क्षेत्र के मतदाताओं और किसानों से मुखातिब होकर कहा यह चुनाव झूठ और कलाकारी की राजनीति के विरुद्ध विकास उन्नति और सच्चाई का चुनाव है, इसलिए कमलनाथ का साथ भले मत देना लेकिन मध्यप्रदेश के भविष्य के लिए सच्चाई का साथ देना, कमलनाथ ने कहा साढे 11 महीने के शासन में तमाम चुनौतियां झेलते हुए हमने प्रयास किया कि कृषि क्षेत्र में क्रांति कैसे लाएं हमने 26 लाख किसानों का चालू खाते तक का ऋण माफ किया, उन्होंने इस मसले पर शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो वे 26 लाख किसानों के ऋण माफी का खंडन करके बताएं, कमलनाथ ने शिवराज के झूठे वादों पर तंज कसते हुए कहा शिवराज को प्रदेश भर में भटकते नौजवान नहीं दिखते उनके कानों मे परेशान किसानों की आवाज सुनाई नहीं देती लेकिन उनका सिर्फ मुंह चलता रहता है लेकिन मुंह चलाने और प्रदेश चलानेे में अंतर है
उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में भाजपा की झूठ और कलाकारी की राजनीति का नतीजा यह है कि यहां सिर्फ मजदूरों का उत्पादन होता है जबकि गुजरात केरल जैसे विकसित राज्यों में आपको मजदूर नहीं मिलेंगे कमलनाथ ने कहा मेने कोशिश की थी निवेश लाने की। इंदौर को आर्थिक गतिविधि का हब बनाने की मैंने शुरुआत की थी एमपी की नई पहचान बनाने की लेकिन देश के उद्योगपतियों को बुलाकर कभी भी नाटक नही किया। शिवराज नाटक करते थे इन्वेस्टर समिट का लेकिन अब तक कोई निवेश नहीं आया कमलनाथ ने सांवेर की जनता से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा मैंने कौन सा गुनाह, कौन सा पाप, कौन सी गलती की ये सांवेर की जनता से पूछना चाहता हूं।
भाजपा का बिल्ला लेकर चलने वाले अधिकारी सावधान रहें
कमलनाथ ने सांवेर में भाजपा के समर्थन में कार्य कर रहे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा आईजी हो या, डीआईजी हो, अपनी वर्दी की इज्जत करिए नहीं तो, इस चुनाव के बाद वर्दी कहाँ जाएगी पता नही चलेगा।