वाहन चेकिंग में बिना नंबर की बाइक को रोका तो पता चला उसी क्षेत्र से चोरी की गई थी बाइक, सख्ती से पूछा तो एक बाइक और बरामद, खजराना पुलिस की कार्यवाही
इंदौर – एक तरफ दो पहिया वाहनों की चोरिया बढ़ती जा रही हे तो दूसरी और पुलिस के हाथ चोरी करने वाले बदमाश भी पकड़ा रहे हे, इस बिच चेकिंग के दौरान खजराना पुलिस ने चोरी की बाइक पर अवैध हतियार लेकर घूमते एक युवक को पकड़ा, उससे पूछताछ में एक और आरोपी पुलिस के हाथ लगा, दोनों ही आरोपी युवक चोरी की बाइक से हतियार लेकर घूम रहे थे, जिनके कब्जे से दो बाइक और एक चाकू जब्त हुआ हे, आरोपियों से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही हे
खजराना पुलिस को चेकिंग के दौरान एक सफलता हाथ लगी हे जब चेकिंग में बिना नंबर की गाड़ी लेकर घूम रहे युवक को रोककर पूछताछ की तो कागज नहीं मिले, जब थाने ले जाकर पूछताछ कड़ी हुई तो गाड़ी चोरी की निकली, उससे पूछताछ में उसका साथी भी गिरफ्तार हुआ हे, दोनों आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे, इनके पास से एक चाक़ू मिला हे दोनों के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया हे
बाईट – जाँच अधिकारी, थाना खजराना
during checking khajrana police caught a youth with stolen byke and knife