Madhya Pradeshइंदौर
हिंदी दिवस पर एसपी पश्चिम महेश चंद जैन ने सभी की नाम पट्टि का हिंदी में लगवा मनाया हिंदी दिवस
इंदौर – हिंदी दिवस के मौके पर इंदौर पश्चिमी क्षेत्र के एसपी महेश चंद्र जैन ने अपने सभी आला अधिकारी, पुलिस जवानों को निर्देशित किया है कि वह अब आगे से अपनी नेम प्लेटों का उपयोग भी हिंदी में लिखवा कर करें, एसपी महेश चंद्र जैन अपने बंगले से लेकर अपने दफ्तर, अपने कर्मचारियों के कार्यलय के बाहर, अपने वाहन पर सभी नेम प्लेटों का उपयोग हिंदी में करते हैं, एसपी महेश चंद जैन के मुताबिक उनका कहना है कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, लेकिन हमें हिंदी भाषा को इस तरह से आगे और बढ़ावा देना है कि वर्ल्ड में अपना स्थान बना सके ।
बाईट – महेश चंद्र जैन, एसपी वेस्ट
Indore West SP Mahesh Chand Jain celebrated the signing of everyone name plate in Hindi on Hindi Day