लोकायुक्त कार्यवाही : अहिल्याबाई होल्कर सब्जी मंडी के नाकेदार को 12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, सब्जी लाने ले जाने वाले लोडिंग वाहन चालकों से करता था वसूली
इंदौर – इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंदौर के अहिल्याबाई होलकर फल और सब्जी मंडी के नाकेदार प्रमोद नेमावत को 10 हज़ार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । दरअसल मंडी में व्यापारियों का सामान ले जाने वाले लोडिंग चालक राजेश कच्छावा से मंडी से माल ले जाने के एवज में नाकेदार ने 12 हजार रिश्वत की मांग की थी । जिसमें 10 हजार रुपए देने की बात हुई थी । इससे पहले लोडिंग चालक राजेश कच्छावा ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी थी । लोकायुक्त ने राजेश को प्रमोद को 10 हज़ार देने की तय की गई समय और स्थान पर देने के लिए कहा और जैसे ही नाकेदार ने रिश्वत ली लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत उसे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
बाईट – एसएस यादव, डीएसपी लोकायुक्त
lokayukta police arrested on spot for taking 12000 as bribe