शटर तोड़कर चोरी करते इससे पहले ही इंदौर क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा चार चोरों को, पुरानी वारदातों का भी हुआ खुलासा
★ चोरी की योजना बनाते हुये 04 सदस्यीय गिरोह क्राईम ब्रांच व थाना जूनी इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।
★ माणिकबाग ब्रिज के नीचे पटरी किनारे शटर तोड़ने के औजार रखकर, चोरी की वारदात की फिराक में तैयार थी गिरोह।
★ आरेापियों से पूछताछ में थाना जूनी इंदौर की अनसुलझी चोरी की 01 वारदात का हुआ खुलासा।
★ आरोपियों से टाॅमी, पेंचकस, आरी ब्लेड व सरिया जैसे औजारों के अलावा पुरानी वारदात का मश्रूका भी बरामद।
दिनांक 15.09.2020 – क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सपंत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी के संबंध में सूचना संकलन के दौरा मुखबिर के माध्यम से खबर मिली थी कि मणिकबाग ब्रिज के पास कुछ लोग बैठकर चोरी की वारदात करने के लिये योजना बना रहे हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना जूनी इंदौर पुलिस को अवगत कराकर संयुक्त कार्यवाही करते हुये मणिकबाग ब्रिज के नीचे पटरी के पास घेरांबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा जोकि परस्पर चोरी करने की योजना बना रहे थे। पकड़े चारों आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. राहुल उर्फ छोटू पिता नंदकिशोर उम्र 30 वर्ष निवासी 434, बेकरी वाली गली पाटनीपुरा इंदौर 2. बबलू पिता किशन कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी मालवा मिल इंदौर 3. लोकेश उर्फ शुभम पिता सुनील मराठी उम्र 22 वर्ष निवासी नई बस्ती परदेशीपुरा इंदौर 4. नीलेश पिता ओमप्रकाश नाई उम्र 25 वर्ष निवासी पाटनीपुरा इंदौर का होना बताये।
आरोपियों के कब्जे से चोरी करने की वारदात में दरवाजा खिड़की तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले औजार जैसे टाॅमी, पेंचकस, आरी ब्लेड, सरिया आदि बरामद हुये हैं। सभी आरोपियों को पुलिस टीम द्वाारा अभिरक्षाा में लिया जाकर उरनके विरूद्ध थाना जूनी इंदौर में अपराध क्रमांक 427/20 धारा 401 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी राहुल उर्फ छोटू ने एक अनसुलझी वारदात चोरी की वारदात का खुलासा किया। आरोपी राहुल ने थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 382/20 धारा 380 भादवि की वारदात का खुलासा करते हुये बताया कि उसने लाॅकडाउन के दौरान एक वृद्ध के घर में घुसकर मोबाईल फोन व नगदी चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से उक्त घटना का मश्रूका बरामद कर लिया गया है। आरोपी राहुल लगभग 12 वर्षो से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है जिस पर करीबन 01 दर्जन से भी अधिक अपराध चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, मारपीट, आर्म्स एक्ट व म0प्र0 सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध हैं।
आरोपी नीलेश भी आपराधिक किस्म का है जिसके विरूद्ध करीबन 07 अपराध आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी एक्ट सहित चोरी के पंजीबद्ध है।
4 member gang planning robbery arrested in joint proceedings of Crime Branch and Juni Indore Police