मात्र एक घड़ी और सोने की चेन के लिए इंदौर शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या में शामिल हो गया था आरोपी, कुत्तों को रोटी में नशीली गोलियां डालकर बेहोश करने का काम भी इसी आरोपी ने किया, इंदौर क्राइम ब्रांच ने कुक्षी के जंगलों से गिरफ्तार किया
इंदौर – इंदौर के तेजाजी नगर उमरीखेड़ा में हुई शिव सेना नेता रमेश साहू की हत्या में फरार चल रहा 8 वे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे पहले पुलिस हत्या करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हे जबकि एक आरोपी फरार था पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समकझ पेश किया हे
रमेश साहू की हत्या में घटंना को अंजाम देने में हर अपराधी को एक टास्क था घटना पर रेकी करने से लेकर घटना को अंजाम देने तक का पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद लूट की नियत से पड़ोसी ढाबा कर्मचारी ने रमेश साहू के घर पहुंचकर अपने साथियो के साथ लूट कर साहू की हत्या कर फरार हो गए थे जिसमे सभी आरोपी तो पुलिस ने पहले ही पकड़ लिए थे वही आखिरी आरोपी जिसको घटना के बाद सोनी की चेन मिली थी वही उसका काम कुत्तो को गोलिया देना था क्राइम ब्रांच ने धार जिले के जंगल से आरोपी को पकड़ा हे
बाईट – राजेश दंडोतिया, एएसपी
8th accused arrested in Ramesh Sahu murder case