यूनिवर्सिटी की परीक्षा में भाजपा से संबंधित प्रश्न, इंदौर में कांग्रेस हुई आग बबूला बोले अब क्या पढ़ाई में भी भाजपा सेंध मारेगी ?
इंदौर – देवी अहिल्या विश्व विद्यालय ने ओपन बुक परीक्षा कोरोना महामारी के चलते राज्य शासन के आदेश के बाद प्रारम्भ की है ओर आगामी 19 तारीख तक शुरू हुई परीक्षाओं कि समस्त गतिविधियों को अंतिम रूप देने के आदेश विश्व विद्यायल ने छात्रों के लिए जारी किए है…
लंबी जद्दोजहद के बाद कराई जा रही परीक्षाएं और विश्वविद्यालय द्वारा सेट कराए गए पेपर से विवाद खड़ा हो गया और पूरे मामले की शिकायत कुलपति से लिखित रूप में की गई दरअसल देवेंद्र विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर ऑफ जनरलिज्म की एक शाला परीक्षा में प्रश्न पत्र क्रमांक 1188 वेबसाइट पर अपलोड किया गया अपलोड किए गए प्रश्न पत्र की जानकारी नेता को लगी पेपर अपलोड कर जब 1188 पेज को देखा गया तो कांग्रेस नेता आग बबूला हो गए ओर सेट किए गए पेपर के माध्यम से शिक्षा का भाजपाई कारण करने का आरोप लगाया…इतना ही नहीं कुलपति को लिखित शिकायत करते हुए कांग्रेस ने पेपर सेट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की।
बाईट – डॉक्टर अनिमुन सूरी , प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
congress aggressive in indore after question related to BJP in university exam