प्रदेश के प्रशासन का सौतेला व्यवहार : रेजीडेंसी कोठी पर प्रेस वार्ता करने पहुंचे कांग्रेसियों को रोका जबकि कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या पर नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही, जीतू पटवारी बोले ‘ ये बिक गई है गोर्मिंट ‘
इंदौर – रेसीडेंसी कोठी पर प्रेस कांफ्रेंस करने पहुँचे कांग्रेसियों को प्रशासन द्वारा रोक दिया गया इससे गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रशासन को खरी खोटी सुनाते हुए रेसीडेंसी कोठी के बाहर ही प्रेस कांफ्रेंस की पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि रेसीडेंसी के अंदर प्रेस से चर्चा नही करने दी तानाशाही से सरकार चलाना चाहते है, अधिकारी अपने पद की गरिमा रखे, पुलिस अपनी वर्दी की इज्जत करे, अन्यथा समय बदलते देर नही लगेगी हम आपको डरा नही रहे है संविधान का सम्मान करो, इंदोर में प्रशसनिक रवैया नोकरो जेसा व्यवहार है पटवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा कलश यात्रा निकालने पर प्रशासन ने आंख बंद कर ली है, शोभा यात्रा निकालने पर प्रशासन मोन है दूसरी तरफ एक पार्षद पर रासुका लगाई जाती है, प्रशासन का काम अच्छी व्यवस्था देना है हॉस्पिटल को लूटने की छूट दे दी है प्रशासन ने कांग्रेस का अनुमान है कि कोरोना का कहर ओर बढेगा ओर दिवाली तक पचास हजार मरीज हो जाएंगे यह कांग्रेस का अनुमान है इसलिए युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है इंदोर का प्रशसन ओर सरकार लोगो को मारना चाहती है, कोरोना माहमारी को सरकार ने भ्रष्टाचार का अवसर बना दिया है कोरोना के इलाज के लिए गरीबो के लिए एक अस्थायी हॉस्पिटल बनाया जाना चाहिए जीतू पटवारी ने एक बार फिर सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का ब्लेकमेलर का रोल रहा है उनसे हम भी ब्लैकमेल हुए थे तुलसी सिलावट का नाम लिए बिना जीतू पटवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश और इंदोर में कोरोना के जिम्मेदार वे है
बाईट – जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री
Congress leaders who reached the press conference on the Residency Kothi were stopped by the administration