Madhya Pradeshइंदौर
चाकू की नोक पर सरेआम व्यापारियों को धमकाने वाला गिरफ्तार, शहर के छतरीपुरा क्षेत्र में चाकू दिखा चमका रहा था
इंदौर – इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने एक ऐसे युवक को अपनी गिरफ्त में लिया हे जो खुले आम बाजार में चाक़ू लेकर लोगो को डरा धमका रहा था पुलिस को सुचना मिली जिसके बाद पुलिस ने तुरंत चाकू से साथ आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाइ और कार्यवाही कर गिरफ्तार किया हे जिससे आगे की पूछताछ की जा रही हे
छत्रीपुरा पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया हे उसका नाम अमन हे व नन्दलालपूरा निवासी हे जो आज एक बड़ा चाकू लेकर छत्रीपुरा क्षेत्र में पंहुचा था और लोगो को धमका रहा था चाकू की नोक पर जब लोगो ने पुलिस को सुचना करि जिसके बाद पुलिस ने मोके से उसको पकड़ा फ़िलहाल में पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ वही उसके रिकोर्ट खंगाल रही हे
बाईट – सोनू धाकड़, जाँच अधिकारी, थाना छत्रीपुरा
Chhatripura police arrested a youth for bullying merchants at the tip of a knife