बेखौफ बदमाश – पुलिस की पीसीआर चालक के घर को ही लगा दी आग, एक झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, बाणगंगा थाने की गाड़ी चलाता हे पीड़ित
इंदौर – इंदौर के बाणगंगा थाने की पुलिस पीसीआर के ड्रायवर के घर बदमाशों ने पहुंचकर पहले घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग लगाई फिर घर को भी जलाने का प्रयास किया, घटना के पीछे की वजह ये है के ड्रायवर ने दो पक्षों में हो रहे विवाद में बिच बचाव किया था जिसको लेकर एक पक्ष के लोगो ने ड्रायवर के घर पहुंचकर आग लगाई, घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर पहुंची थी, पुलिस आग लगाने वाले बदमाशों की तलाश कर रही हे
बाणगंगा थाना क्षेत्र के प्रिंस नगर में रहने वाला संतोष कुशवाहा बाणगंगा थाने की पीसीआर गाड़ी का चालक हे, वही उसने दो लोगो पक्षों की लड़ाई होते समय बिच बचाव किया था, लेकिन मनीष नामक बदमाश अपने अन्य साथियो के साथ संतोष के घर पंहुचा और आग लगा दी, आग में बाहर खड़ी लोडिंग गाडी तो पूरी जल गई, वही घर के अंदर का सामान भी जला हे, पुलिस आग लगाने वाले आरोपियों की तलाश कर रही हे
बाईट – संतोष
Police PCR driver house was set on fire in Banganga