मोर्चरी में सड़ा हुआ कंकाल मिलने के बाद अब नवजात का शव फ्रीजर में रख भूले अस्पताल वाले, शर्मनाक !
मासूम नवजात शिशु शव देख भी नही जगी इसानीयत
12 सितंबर तारीख के दिन तीन माह के मासूम नवजात शिशु के शव के मरच्यूरी रूम के 14 नंबर फ्रीजर में रख कर भूल गए जिम्मेदार
प्रदेश के बड़े एमवाय अस्पताल की लापरवाहीयो का दौर जारी 7 दिन बाद भी नही कराया शव का पोस्टमार्टम
इंदौर – प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इन दिनों पोस्टमार्टम रूम में एक नया लेकिन शर्मसार करने वाला लगातार सामने आ रहा है…पहले पुरुष का शव नरकंकाल में तब्दील मिला ओर अब मासूम के शव को लेकर फिर एक बार एम वाय अस्पताल सुर्खियों में है…मासूम शव ओर पिछले दिनों शव नरकंकाल मामले में एस आईं टी पहुंची पोस्टमार्टम रूम शुरू की पड़ताल…
इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल एम वाय एच के मुर्दा बने कंकाल, ओर बच्चे की मिली लाश में जांच करने पहुची एसआईजी…. एसआईजी ने माना बच्चे के पोस्टमार्टम में हुई देरी के चलते मासूम के शव को पोस्टमार्टम रूम पटक कर रखा गया. मानवता के शर्मशार कर देने वाले मामले में एमवाय अस्पताल की बड़ी लापरवाही का खुलासा उस वक्त हुआ जब मीडिया को उस शव की जानकारी मिली मामले इंदौर कमिश्नर द्वारा एसआइजी की टीम ने किया एमवाय अस्पताल और मरचुरी रूम का दौरा किया ओर असिस्टेंट कमिश्नर रजनीश सिंह एसडीएम आलोक खरे नोडल अधिकारी अमित मालाकार एमवाय के कर्मचारियों से की पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर रजनी सिंह ने मीडिया चर्चा में कहा 3 माह के नवजात शिशु का नहीं हो पाया पोस्टमार्टम स्टाफ की लापरवाही के चलते नहीं दी थी पुलिस को सूचना
एसआईटी की टीम कल करेगी कमिश्नर पवन शर्मा को एम वाय अस्पताल की बंद लिफाफे में एक रिपोर्ट
मामले में मानव अधिकार आयोग ने भी 4 सप्ताह में जवाब मांगा है लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदारों पर गाज गिरने कि उम्मीद भी किं जा रही है…
बाइट…रजनी सिंह एसआईटी अधिकारी
phase of negligiency is continue in MY hospital