नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही – 36 हज़ार नशे की गोलियों के साथ इंदौर पुलिस के गिरफ्त में आए बदमाश
इंदौर – चंदन नगर पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की जो इंदौर शहर में युवा पीढ़ी को नशे की गोलिया सप्लाय कर उन्हें नशे की लत की और धकेल रहे थे आरोपियों से बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद हुई है।
तस्वीरों में नजर आ रहे ये वो आरोपीI है जो इन्दोर शहर में युवा पीढ़ी को नशे की और धकेल रहे थे। मुखबीर की सूचना पर हुई इस कार्यवाही में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । दरअसल मुखबीर से चंदन नगर थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सिरपुर तालाब के पास तीन संदिग्ध युवक खड़े है जो किसी को अल्पाजोलाम की नशीली टेबलेट सप्लाय करने आये है । मोके पर पहुची पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो युवकों को पकड़ा व उनकी तलाशी में बड़ी मात्रा में अलप्राजोलाम की टेबलेट बरामद हुई । जिसके आंकलन में करीब 36 हजार टेबलेट होना पाई गई । फिलहाल आरोपियों पर ऐनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमे और भी मामले के खुलासे होने की सम्भवना है
बाईट – हरिनारायण चारी मिश्र, डीआईजी इंदौर
indore police arrested crooks with 36 thousand intoxicants