देपालपुर में गीले कचरे से बन रहा कम्पोस्ट खाद, स्वछता टीम लीडर द्वारा कड़ी मेहनत द्वारा हो रहा सबको लाभ
देपालपुर। न.प.द्वारा घरों से निकलने वाले गीले कचरे का घर पर ही निष्पादन करना, गीले कचरे का कम्पोस्ट खाद बनाकर उसकी अपने बगीचे, नर्सरी, साग सब्जी में उपयोग कर स्वच्छ वातावरण के साथ पौष्टिक आहार का लाभ लेने के साथ कचरे को कम करके गंदगी को फैलने और वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारियों को उत्पन्न होने से रोक कर अपने परिवार, मोहल्ले, वार्ड, शहर व देश की सहायता कर सकते है। तथा टीम द्वारा नागरिकों को समझाइश दी गई कि जिस प्रकार हमारे नगर के सफाई कर्मी अपना काम पूरा कर अपना दैनिक कर्तव्य पूरा करते हैं ठीक उसी प्रकार हमे भी अपने नगर अपने देश को साफ़ एवं स्वच्छ रखने के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करना हैं।हमारा कर्तव्य ही हैं सफ़ाई कर्मी को सम्मान करना। तथा न.प.टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के बारे में बताया गया। साथ ही व्यवसायीक क्षेत्र में जा कर पॉलिथीन प्रतिबंधित तथा पॉलिथीन का उपयोग ना करने के बारे में बताया गया। वार्ड 08 अरिहंत कॉलोनी में स्वच्छता टीम लीडर बनवारी अवचरे ओर मेम्बर द्वारा रहवासियो को किस प्रकार गिले कचरे से खाद बनाया जाता हैं।
Compost manure being made from wet waste in Depalpur