इंदौर आबकारी की बड़ी कार्यवाही – पांच लाख की अवैध शराब पकड़ी
एक पिकअप वाहन में 13 पेटी मदिरा बरामद
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार ,सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु निरंतर ठोस कार्रवाई की जा रही है,
दिनांक 19 सितंबर 2020 को वृत्त आंतरिक 2 के adeo श्री राजीव उपाध्याय के निर्देशन में उपनिरीक्षक आशीष जैन के द्वारा की गई कार्यवाही में 1 पिकअप वाहन में 13 पेटियों में 650 पाव कुल 117 बल्क लीटर देशी मदिरा अवैध परिवहन करते हुए विधिवत जब्त कर धारा 34(1) क 34(2) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। मदिरा व वाहन का सम्मिलित बाजार मूल्य 514000 रुपए है।
उक्त प्रकरण में आबकारी आरक्षक सतेज कोपर्गांवकर, मुकेश रावत व वृत्त के सहयोगी स्टाफ बद्री सिंह जमरा, बलवीर सिंह जादौन, मिर्जा उस्मान बेग का बिशेष योगदान रहा।
Indore excise caught illegal liquor worth five lakhs