हाल ही में बैन हुए पब जी गेम को खेलते हुए इंदौर की नाबालिग लड़की को हुआ पंजाब के युवक से प्यार, चुपचाप फ्लाइट पकड़ अपने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर अमृतसर पहुंचीं, परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस बॉयफ्रेंड समेत गिरफ्तार कर इंदौर लाई
इंदौर – 10 वी की छात्रा को पबजी खेलने के दौरान पंजाब के युवक से हुया प्यार, युवक का जन्मदिन मनाने नाबालिग पहुँच गई पंजाब, परिजनों ने थाने में की शिकायत,पुलिस ने 10 दिन बाद पंजाब से किया बरामद, परिजनों की शिकायत पर युवक को भेजा जेल
दरअसल मल्हारगंज थाना इलाके में रहने वाले परिवार ने थाने पर 31 अगस्त को शिकायत की थीं की उनकी बेटी घर से गायब है, पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी, इस दौरान नाबालिग की ही माँ ने पुलिस को बताया की वह अक्सर पबजी खेलती थी,उसने कुछ समय पहले यह भी बताया था कि उसके किसी दोस्त का जन्मदिन है और वह पंजाब जाना चाहती है ,लेकिन परिजनों ने मना कर दिया, आशंका है कि वह पंजाब ही गई होगी, पुलिस ने परिजनों की आशंका पर तकनीकी जांच शुरू की तो नाबालिग की लोकेशन पंजाब ही पायी गई, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर पंजाब के अमृतसर में छपा मारा तो नाबालिग राहुल उर्फ़ अजय के घर पर ही मिली, दोनों को उनके ही घर से बरामद कर पंजाब लाया गया ,
पुलिस ने छात्रा के बयान लिए तो उसने अपने साथ किसी प्रकार की अनहोनी से इंकार कर दिया. साथ ही कि वह दोनों एक साथ पिछले डेढ़ साल से पबजी खेल रहे है। खेल के दौरान ही दोनों का मेल हुआ. और फिर दोस्ती गहरी हो गई, 9 सिंतबर को राहुल उर्फ़ अजय का जन्मदिन था. इसीलिए वह उससे मिलने फ्लाइट से मुंबई पहुँच गई थी , पुलिस ने परिजनों एवं अन्य के बयानों के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, वही छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया, अजय को न्यायालय ने जेल भेज दिया, हालांकि न्यायालय में फिर से हुई सुनवाई में उसे जमानत भी मिल गई , बहरहाल यह साबित हो जाता है कि परिजनों को बच्चो के खेल के दौरान और मोबाइल के उपयोग के दौरान यह नजर बनाये रखना चाहिए कि वह किसका और कितना उपयोग कर रहे है, बच्चे खेल के दौरान कही किसी गलत रास्ते पर तो नही जा रहे है
बाइट– मीणा चौहान ( जांच अधिकारी थाना मल्हारगंज )
10th student girl from Malharganj loves Punjab’s youth while playing PUBG