थाने पर बदतमीजी करना पड़ा महंगा, थानेदार ने दो मिनट में याद दिलाया औकात – परदेसीपुरा में हिस्ट्रीशीटर के घर वालों ने थाने के बाहर किया हंगामा, जब हद हो गई पुलिस ने दिखाया अपना रूप
इंदौर – थाने के बाहर शव रखकर हंगामा करने वालो पर सख्त हुई पुलिस, हंगामा करने वालो को पीटकर थाने में किया बंद
दरअसल परदेशीपुरा थाना इलाके में रहने वाली महिला की आज दोपहर मौत हो गई, महिला का बेटा मिट पूर्व से जेल में बंद था, मृतिका के परिजन चाहते थे कि उनका बेटा अंतिम संस्कार में शामिल हो सके, इसको लेकर वह प्रक्रिया का पालन कर रहे थे, परिजनो को थाने से एक प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी, जिसे लेने के लिए वह भीड़ और शव लेकर थाने पहुँच गए, पुलिस ने कुछ हंगामाइओ को चिन्हित किया , उनकी पिटाई भी की, और उन्हें थाने में ले जाकर समझाइश दी, आरोप है कि पुलिस अधिकारियो ने प्रमाण पत्र देने की बात कह दी थी, फिर भी वह लोग भीड़ और शव लेकर ही थाने पर पहुँच कर और पुलिस से ही हुज्जत करने लगे इस बात से नाराज होकर थाना प्रभारी ने उन्हें जमकर फटकारा. बहरहाल प्रमाण पत्र मिलने के बाद भीड़ छट गई, इस दौरान वहा मुजूद लोगो ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया,.
बाइट– अशोक पाटीदार ( थाना प्रभारी परदेशीपुरा )
pardesipura police took strict action against relatives of history-sheeter when they created ruckus outside the police station