CrimeMadhya Pradeshइंदौर
सलमान और सिद्धू गिरफ्तार – ड्रग्स मामले में इंदौर के विजय नगर पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर – इंदौर की विजय नगर पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया हे जो आदतन अपराधी हे और नशा कर वारदातो को अंजाम देते हे पुलिस ने यह कार्यवाही क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हे आरोपी क्षेत्र के लिस्टेट बदमाश भी हे जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा और शराब जब्त हुई हे पकड़े गए आरोपियों के कुछ साथियो को भी पुलिस ने पहले ही गिरफ्त किया था जबकि पकड़े गए आरोपी गेंग के मुख्य थे
बाईट – तहजीब काजी, थाना विजय नगर
vijay nagar police and crime branch arrested two listed accused in drugs case