Madhya Pradeshइंदौर
संसद में अलग सिंध प्रांत की मांग करने वाले इंदौर के सिंधी सांसद शंकर लालवानी के ख़िलाफ़ लोग सड़कों पर उतरे, क्षत्रिय महासभा ने भी पुतला जलाया बोले क्या सिर्फ सिन्धियों ने ही वोट दिया था ?
उतावले सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ जमकर आक्रोश।
शंकर का पुतला दहन
इंदौर ।सांसद शंकर लालवानी द्वारा लोकसभा में सिंधीयो के लिए अलग राज्य की मांग के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा धर्मेंद्र सिंह गौतम के नेतृत्व में बापट चौराहा पर शंकर लालवानी पुतला (फ़ोटो) दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया ।
Opposition of demand of Shankar Lalwani different Sindh state in Indore