पार्षद का भाई निकला चंदन तस्करी में लिप्त – इंदौर पुलिस ने पार्षद भाई को चोरी की चंदन लकड़ी खरीदने के जुर्म में किया अरेस्ट
इन्दौर – इन्दौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के रवि दास नगर स्थित भैरवनाथ मंदिर के प्रांगड़ में चंदन के पेड़ काटकर चोर ले गए थे जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी वही मुखबिर की सूचना पर उज्जैन के खाचरोद थाना क्षेत्र से बब्बू बागड़ी नाम के आरोपी को पकड़ने में हीरानगर पुलिस को सफलता मिली वही पकड़ा गया आरोपी बब्बू बागड़ी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने पूछताछ में चनदंनगर थाना क्षेत्र के पार्षद मुबारिक मंसूरी के भाई अमजद मंसूरी व उसका भाई इमरान मंसूरी को चंदन की लकड़ी बेचना बताया जिसमे पुलिस ने पार्षद के भाई अमजद मंसूरी के साथ इमरान मंसूरी को भी उसके घर से देर रात गिरफ्तार किया वही पकड़े गए आरोपीयो से चोरी गई चंदन की लकड़ी भी पुलिस ने बरामद की जिसकी कीमत लाखो रुपय बताई जा रही है
वही पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इमरान मंसूरी व उसका भाई अमजद मंसूरी के पूर्व में भी चंदन नगर व अन्य थानों में चंदन की लकड़ी तस्करी मामले में प्रकरण दर्ज है पकडा गया आरोपी चनदंनगर थाना क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है जिससे पुलिस पूछताछ कर और भी कई मामले उजागर होने की उम्मीद जता रही है
बाइट – राजीव भादरिया थाना प्रभारी
police arrested the brother of councilor for taking sandalwood from thieves