फिल्मी स्टाइल में आबकारी और पुलिस ने किया स्कॉर्पियो का पीछा, खेतों में जाकर रोकी गाड़ी तो मिली लाखों की अंग्रेज़ी शराब, इंदौर के आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंदौर – आज प्रातः इंदौर जिला उड़नदस्ता बल जिसकी अगुवाई आबकारी उप निरीक्षक श्री शालिनी सिंह कर रही थी । महू मानपुर क्षेत्र में मां वैष्णव ढाबा के पास गाड़ी के अंदर शराब से भरी हुई पेटियाँ दिखाई दी गाड़ी को रोकने का प्रयास करने पर वाहन चालक ने वाहन को धक्का देते हुए यूटर्न किया व धार की ओर तेजी से भागा पीछा करने पर गाड़ी कच्ची मिट्टी के रास्ते से होते हुए आगे बढ़ी आगे जाकर वाहन चालक ने गाड़ी बंद कर चाबी लेकर फरार हो गए गाड़ी।सफेद कलर की स्कॉर्पियो क्रमांक एमएच 06 ax 101 मे भारी मात्रा में विदेशी मदिरा धार जिले के ग्राम भगवानीया हीरापुर मे खडी कर आरोपी फरार हो गए थे। जिस ग्राम में गाडी खड़ी थी यह धार जिले के अंतर्गत आता है ।इस क्षेत्र के वृत्त उपनिरीक्षक एवं धामनोद वृत्त के प्रभारी श्री शिव सिंह नाथ भी मौके पर पहुंच गए दोनों जिलों के संयुक्त बल उपायुक्त आबकारी इंदौर संभाग के निर्देशन में काम कर रहे थे के आदेशानुसार प्रकरण को आबकारी जिला धार द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर आबकारी उपनिरीक्षक धामनोद द्वारा प्रकरण मे विवेचना की जा रही है इस प्रकार को पकड़ने में इंदौर जिले की आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह आरक्षक सुरेश एवं धार जिले की आबकारी स्टाफ का विशेष योगदान रहा
Major proceedings of Excise Department of Indore