इंदौर के नए आईजी योगेश देशमुख ने किया ज्वाइन, 9 माह की सेवा देने के बाद आईजी विवेक शर्मा को पीएचक्यू भेजा
इंदौर – पीएचक्यू ने कल देर रात मध्य प्रदेश के चार आईजी स्तर के अधिकारियों के तबादला सूची जारी की थी उसी कड़ी में इंदौर आईजी का भी तबादला इंदौर से भोपाल कर दिया गया वहीं इंदौर में योगेश देशपांडे को नया आईजी बनाया गया वहीं आनन-फानन में नवनियुक्त आईजी योगेश देशपांडे ने कार्यभार भी संभाल लिया वही इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नवनियुक्त आईजी ने कहा कि पुलिस का काम चुनौतियों का ही है और आने वाले उपचुनाव व कोरोना काल में पुलिस कर्मियों को अच्छे से मालूम है किस तरह से चुनोतियो पर काम करना है वही जो भी चुनौतियां रहेगी उनका डटकर मुकाबला किया जाएगा वही मात्र 9 महीने इंदौर आईजी रहे विवेक शर्मा ने रिलीव होते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि 9 महीने का कार्यकाल काफी अच्छा रहा और अपने साथ काम करने वाले अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को मैं धन्यवाद देता हूं वही इंदौर की जनता को भी मैं धन्यवाद देता हूं वहीं उन्होंने 9 महीनों के कार्यकाल को काफी सुखद बताया और कहा कि इस दौरान कई बड़े मामलों का खुलासा भी किया इसी के साथ जब वह वहां से रवानगी लेने लगे तो पैदल ही वहां से निकलने लगे, लेकिन वहां पर मौजूद नवनियुक्त आईजी डीआईजी के साथ ही अन्य अधिकारी घबरा गए और नवनियुक्त आईजी इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के निवेदन करने के बाद वह गाड़ी से वहां से रवाना हुए यदि आईजी विवेक शर्मा बिना गाड़ी के वहां से रवाना होते तो निश्चित तौर पर कई तरह की सुर्खियां बनती।
बाईट – विवेक शर्मा , पूर्व आईजी ,इन्दौर
बाइट – योगेश देशपांडेय , आईजी ,नव नियुक्त,इन्दौर
Vivek Sharma transferred to PHQ after serving 9 months as IG of Indore and Yogesh Deshmukh joined as new IG