मॉडल युवतियों को मुंबई से इंदौर बुला ज़बरदस्ती अश्लील वीडियो बनाया, फिर वायरल करने के नाम पर लूटे डेढ़ लाख, शिकायत पर इंदौर की विजयनगर पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर – इंदौर की विजय नगर पुलिस ने दो मॉडल युवतियों के साथ बहार से इंदौर इवेंट करने के नाम पर आरोपी महिला ने अपने चार साथियो के साथ मिलकर दोनों को बंधक बनाकर उनका विडिओ बनाए और शोषण कर विडिओ को वारयल करने की धमकी देकर एक लाख से अधिक रूपए ले लिए थे जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हे वही एक आरोपी फरार हे जिसकी पुलिस तलाश कर रही हे
कोलकता और मुंबई की दो मॉडल युवतियों को आरोपी महिला ने इंदौर बुलाकर इवेंट करने के नाम पर पहले उनको बाणगंगा क्षेत्र की एक कालोनी में फ्लेट पर लेजाकर उनके साथ जबरजस्ती कर उनको बंधक बनाकर उनका विडिओ बनाया और उनके साथ शोषण कर एक लाख रूपए विडिओ को वायरल करने के नाम पर ले लिए और उनको छोड़ दिया जहा दोनों पीड़िताओं ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बतलाई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर महिला व उसके तीन साथियो को गिरफ्तार किया हे
बाईट – तहजीब काजी, थाना प्रभारी, विजय नगर
Model girls were forced to call Indore from Mumbai and made indecent porn videos then looted one and a half lakh in the name of going viral