Madhya Pradeshइंदौर
रात दो बजे घर में घुसा ट्रक, परिवार बाल बाल बचा जबकि ड्राइवर खलासी गंभीर, तेज़ बारिश के कारण इंदौर के नेमावर रोड पर हादसा
इंदौर – देर रात हुई भारी बारिश के दौरान एक ट्रक अनियंत्रित हो कर मकान मे जा घुसा , ट्रक चालक और क्लीनर को एम वाय मे किया रेफर ।
श्री राम नगर नेमावर रोड पालदा पर एक ट्रक वाले की लापरवाही से ट्रक मकान में जा टकराया | मकान मलिक का कहना है कि रात को करीब 2:30 से 3:00 बजे के आसपास यह ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा , मालिक ने बताया कि ट्रक चालक क्लीनर को एम वाय अस्पताल रेफर किया गया , ट्रक चालक और क्लीनर के अलावा और कोई जनहानि नहीं हुई ।
a truck entered into home due to heavy rain in late night