शादी कर बीवी को भारत से नीदरलैंड ले गया पति, वहां अपनी चाईनीज़ गर्लफ्रेंड के साथ रातें बिताने लगा, पत्नी ने विरोध किया तो कई दिनों तक घर में शराब पीकर पीटा, भूखा रखा और अंत में अपने परिचित क्या छोड़कर भाग गया, कोर्ट में पहुंची पत्नी तब स्वीकार हुआ तलाक अब पति और ससुराल वालों पर कार्यवाही की तैयारी
नीदरलैंड के युवक ने की इंदौरी युवती से मारपीट
फैमिली कोर्ट ने आरोपों को माना प्रमाणित , कोर्ट ने तलाक का फैसला सुनाया, पति के चाइना की युवती से अवैध संबंध
इंदौर – इंदौर की एक युवती के साथ शादी के बाद विदेश में जा कर पति को मारपीट करने महंगा पड़ गया। दरसअल फैमिली कोर्ट में पत्नी ने तलाक याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर पत्नी के हित में फैसला सुनाया दिया हैं।
अधिवक्ता कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया युवती की शादी नीदरलैंड में हुई थी, जिसका पति उसे छोड़ कर वही रहने लगा,पत्नी के कई बार उसके साथ रहने के लिए कहने के बाद भी पति उसे उसके साथ रखने के लिए तैयार नही हुआ तब वह खुद पति के पास पहुच गई। तब वह रह कर उसे पता चला कि उसके पति का चाइना की लड़की से अवैध संबध है, जिसके बाद पति द्वारा पीड़िता पत्नी के साथ विदेश में मारापीटी की गई। वही ससुराल में प्रताड़ना देने 15-20 लाख की मांग की जाने लगी, तब जाकर पत्नी ने क्रूरता कारित करने वाले पति के विरूद्ध इंदौर में तलाक का केस लगाया गया जिसमें फैमिली कोर्ट इंदौर ने तलाक का फैसला सुनाया।
कोर्ट ने पीड़िता पत्नी के सारे आरोपो को प्रमाणित मानते हुए तलाक का फैसला सुनाया
बाइट – अधिवक्ता कृष्णा कुमार कुन्हारे
A young man from the Netherlands beat up an Indian woman after marriage in Netherlands