Astrology
देश के पांचवे धाम कहे जाने वाले देपालपुर मध्य प्रदेश के 24 अवतार मंदिर में हो रहा अधिक मास में अनूठा जाप, अधिक मास में किसी भी दान का फल भी अधिक मिलता है
देपालपुर-देश के पांचवे धाम श्री 24 अवतार मन्दिर देपालपुर में पुरषोत्तम मास में हो रहे है ॐ नमो भगवते वासुदेवाय महामन्त्र का जाप।
मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य राजेश शास्त्री ने बताया कि इस अधिक मास में जप,यज्ञओर दान का बहुत महत्व है।इस मास में किये गए पूण्य कर्म का सवाया फल मिलता है
मन्दिर में प्रतिदिन मन्दिर के पंडितो ओर भक्तो द्वारा सतत ॐ नमो भगवते वासुदेवाय महामन्त्र के हजारों जाप प्रतिदिन किये जा रहे है।
बाइट-पुजारी आचार्य राजेश शास्त्री
Unique chanting is happening in the 24th Avatar Temple of Depalpur