Madhya Pradeshइंदौर
पीपीई किट में चोरों ने की डॉक्टर के घर चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
इंदौर – तुकोगंज थाना क्षेत्र में डॉक्टर के घर को चोर ने बनाया अपना निशाना पीपीई किट पहनकर दिया चोरी को अंजाम सीसीटीवी में हुआ कैद
दरअसल इंदौर अनलॉक होने बाद चोरी की घटनाएं रोज सामने आ रही है लेकिन आज एक अजीब चोरी सामने आई है घटना है शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की जहा पर सीमेंट व्यापारी जैन के घर को बनाया अपना निशाना सावधानी से चोरी भी और संक्रमण से सुरक्षा भी इसी बात को सार्थक करते हुए चोर द्वारा चोरी की गई पीपीई किट पहनकर चोरी करने पहुँचे चोर ने व्यापारी के घर के बाद एक अन्य डॉक्टर घर मे भी घुसा चोर सीसीटीवी में चोरी की वारदात करते हुआ कैद पुलिस को शिकायत के बाद तुकोगंज थाना पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश जारी है!
Burglars steal doctor’s house in PPE kit