कोरोना मरीजों के शव बदल दिए, वो तो परिजनों ने बॉडी कवर खोल चेहरा देखा तब खुली पोल वरना कर देते किसी और का दाह संस्कार, इंदौर के एक और अस्पताल का शर्मनाक कारनामा
इंदौर में अस्पताल की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया इंदौर के ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल का बता दे यहां पर लाशो की ही अदला-बदली कर दी जब परिजन आए तो पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगी, हॉस्पिटल प्रबंधक ने हॉस्पिटल में मौजूद बॉडी को एंबुलेंस के माध्यम से जिन परिजनों के हैंडोवर दूसरी पार्टी की थी उनके पास रवाना किया और तकरीबन 60 किलोमीटर दूर बॉडी की अदला बदली कर वापस इंदौर एंबुलेंस लाई गई।
इंदौर में निजी व सरकारी हॉस्पिटलों में लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है अतः इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल का बता दे यहां पर भर्ती एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं इसी दौरान हॉस्पिटल में ही भर्ती एक अन्य मरीज की भी मौत हो गई थी वहीं इस पूरे मामले में डॉक्टरों ने सनावद के रहने वाले व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति की लाश दे दी और उन्हें सनावद के लिए रवाना कर दिया वहीं जब दूसरे मरीज के परिजन अपनी बॉडी को लेने पहुंचे और उन्होंने बॉडी का चेहरा देखा तो उनका कहना था कि यह हमारे परिजन नहीं है तत्काल में इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो जानकारी लगी कि हॉस्पिटल में तैनात कर्मचारियों ने सनावद वाले परिजनों को संबंधित व्यक्ति की लाश दे दी है इसके बाद आनन-फानन में हॉस्पिटल प्रबंधक ने सनावद जा रहे व्यक्तियों को सूचना दी, और सनावद जा रहा है व्यक्तियों को बीच रास्ते में ही रुकने के फरमान दे दी है वही इंदौर से एंबुलेंस के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की लाश को वहां पर पहुंचाया गया और लाख का एक चेंज कर सही बॉडी को परिजनों के हवाले किया गया इस पूरे ही मामले को लेकर कई तरह के आरोप भी परिजनों ने डॉक्टरों पर लगा है वहीं परिजनों का कहना है कि जिस लाश को उन्हें दिया गया था वह कोरोनावायरस मरीज था वही उनके पिता की मौत कैंसर से हुई थी वहीं इससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना महामारी को लेकर डॉक्टर भी कितने संजीदा है और किस तरह से काम कर रहे हैं लाला देखना होगा कि पूरे ही मामले में प्रशासन किस तरह की कार्रवाई हॉस्पिटल संचालक करता है।
बाईट -निखिल राठौर , फरियादी
exchange of dead bodies of corona patients happened in Greater Kailash hospital