Madhya Pradeshइंदौर
स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों ने रोका ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला, गाड़ी से उतरे सिंधिया ने लिया ज्ञापन, सिंधिया के पैर पढ़कर उम्रदराज अभिभावक बोले थोड़ा रहम कीजिए
आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लौटे ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को स्कूलों की मनमानी और ऐसे मुश्किल समय में भी मोटी फीस से परेशान पालकों ने रोका जिस पर सिंधिया गाड़ी से उतरे और अभिभावकों की समस्याएं सुनी तथा ज्ञापन लिया, लगातार स्कूलों की मनमानी से मध्यप्रदेश के अभिभावक बेहद परेशान है जिसको लेकर पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका गया था लेकिन उसके बाद कोई खास कार्यवाही नहीं हुई उसी श्रंखला में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी ज्ञापन दिया गया, अब देखना यह है कि बच्चों के मामा कहे जाने वाले शिवराज चौहान वास्तव में बच्चों के लिए क्या करते हैं।
Jyotiraditya Scindia’s convoy stopped by parents upset over arbitrariness of schools