बच्चे भी उतरे संगठित अपराध में, इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आया बच्चों का गैंग, अब तक 12 से ज्यादा बार कर चुके ये बच्चे, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
इंदौर – परदेशीपुरा पुलिस ने लूटपाट ओर चोरी की नीयत से घूम रहे चार नाबालिक बदमाशो को पकड़ा है । बदमाश अब तक शहर में कई वारदाते करना काबुल कर चुके है इनके पास से चोरी के 12 मोबाइल सहित अन्य सामान मिला है । फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है ।
परदेशीपुरा पुलिस के हत्थे आए चारो बदमाश नाबालिक है । चारो एमआईजी थाना क्षेत्र के रहने वाले है । चारो बदमाश कल्याण मिल क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे तभी इन्हें पुलिस ने पकड़ा । पूछताछ में बदमाशों ने परदेशीपुरा , हीरानगर , एमआईजी क्षेत्र में लूटपाट की घटना करना स्वीकार किया है । इनके कब्जे से लूटपाट के 12 महंगे मोबाइल सहित अन्य सामान मिला है ।
फिलहाल पुलिस बदमाशो से पूछताछ में जुटी है । जिनसे कई नए खुलासे हो सकते है । पकड़ाए चारो बदमाशो के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है ।
बाईट -अशोक पाटीदार टीआई
Pardeshipura police has caught four minor miscreants roaming with planning of loot and theft