सनकी ने कुत्ते को मारी दो गोली, मौत, कुसूर सिर्फ इतना की उसे देख के भौकता था कुत्ता, एनिमल एक्टिविस्ट को शिकायत पर गिरफ्तार, बाणगंगा थाने का मामला
इंदौर – इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित टिकरिया बादशाह में रहने वाले पंकज शुक्ला नामक व्यक्ति द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी लाइसेंसी बंदूक का उपयोग करते हुए स्वान को मौत के घाट उतार दिया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बंदूक ज़ब्त की है
जी हां मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिकरिया बादशाह का है, जहां क्षेत्र में सनसनी फैलाने वह अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक स्वान पर प्राणघातक हमला करते हुए स्वान को मौत के घाट उतार दिया, जानकारी लगते ही पीपुल फॉर एनिमल एनजीओ की प्रियांशु जैन नामक कार्यकताओं द्वारा तत्काल पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंची वह स्वान के शव को बरामद कर अधिकारियों को पूरा मामला संज्ञान में डालते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाया गया तो वही पीपुल फॉर एनिमल के कार्यकर्ताओं ने बाणगंगा थाने पर एक आवेदन देकर पंकज शुक्ला के नाम से एफआइआर भी दर्ज कराई गई है फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और जिस बन्दूक से हत्या की घटना को आजम दिया था वह भी जप्त की गई है पुलिस दुवारा पंकज शुक्ला को थाने से ही जमानत मुचलके पर छोड़ा गया है
बाईट- राजेंद्र सोनी बाणगंगा थाना प्रभारी
Freak shot the dog two shots