इंदौर के फर्जी कैफे पर प्रशासन का छापा, कॉविड नियमों की खुले आम उड़ाई धज्जियां, एडीएम पवन ने ख़ुद पहुंच की कार्यवाही
इंदौर – इंदौर के विजय नगर क्षेत्र स्थित सबसे बड़े, फर्जी कैफे एंड बार पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से एडिशनल कलेक्टर पवन जैन, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी की संयुक्त टीम ने दबिश दी। यहां से प्रशासन को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होने की शिकायत मिली थी।
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात तक शराब परोसने वाले इंदौर के फर्जी कैफे एंड बार पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने धावा बोल दिया और कैफे सील कर दिया। विजय नगर के अपोला प्रीमीयर बिल्डिंग स्थित फर्जी कैफे एंड बार पर पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। फर्जी कैफे एंड बार अनलाॅक के बाद से ही कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन कर रहा था, जिला प्रशासन को भी इसकी लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। इतना ही नहीं पुलिस को फर्जी कैफे एंड बार में देर रात शराब पार्टी चलने की भी सूचना मिली थी। यहां पब और रेस्टोरेंट पर लागू धारा 144 का भी उल्लंघन किया जा रहा था। जिला प्रशासन की टीम ने पब संचालक के साथ सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए, जिसमें धारा 144 के प्रावधानों का उल्लंघन होना पाया गया। इसी को देखते हुए प्रशासन ने फर्जी कैफे को सील कर दिया।
बहरहाल जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कैफे को सील कर दिया है। पुलिस और प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है।
बाईट- एडीएम, पवन जैन
District administration’s raid on the biggest farzi cafe and bar in Vijay Nagar