CrimeMadhya Pradeshइंदौर
नकली घी कांड में खरीदार किराना व्यापारी भी अरेस्ट – मात्र ₹200 किलो में नकली घी खरीद कर 500 से ₹700 किलो बेचता था किराना व्यापारी
इंदौर – इंदौर क्राइम ब्रांच खजराना पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने केमिकल का इस्तेमाल कर नकली घी बनाने वाले कारखाने पर दबिश देकर 500 लीटर नकली घी बरामद किया है नकली घी को ब्रांडेड कंपनी के नाम से पैकेजिंग कर मार्केट में 300 रुपये मूल्य में बेचा जाता था इसी कड़ी में पुलिस ने खाद्य विभाग के साथ दबिश देने पर संचालक अशरफ को अपनी गिरफ्त में लिया था पुलिस गिरफ्त में आये अशरफ ने पूछताछ में बताया कि जितेन्द्र जैन , अजीत जैन को नकली घी सप्लाय करता था वही देर रात खजराना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घी खरीदने वाले व्यपारियो में से एक व्यापारी अजीत जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया और एक आरोपी जितेन्द्र जैन जो कि अभी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है
बाइट – दिनेश वर्मा , थाना प्रभारी
Buyers grocery traders also arrested in fake ghee case