सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बिहार के मुख्यमंत्री को किया आभार व्यक्त
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की सुशांत सिंह के पिता ने नीतीश कुमार को अभिनेता सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री नीतीश और सुशांत के पिता के.के सिंह ने मामले की संक्षिप्त चर्चा की सुशांत सिंह राजपूत के पिता का कहना है कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया होता तो उनके बेटे की मौत की सीबीआई जांच नहीं हो पाती और महाराष्ट्र सरकार इस मामले को बंद कर देती। 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में मृत पाए गए सुशांत सिंह राजपूत के पिता का आरोप है कि रिया ने सुशांत के पैसों की ठगी की और आत्महत्या करने के लिए उकसाया। मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर सुशांत के परिवार को बताया कि राज्य सरकार को संदिग्ध तब हुआ जब मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस के अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया बिहार सरकार ने इन घटनाओं के कारण केंद्रीय जांच ब्यूरो से इस प्रकरण में तफ्तीश करने की सिफारिश की।
Sushant Singh Rajput’s father thanked the Chief Minister of Bihar