जिस मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट टी आई में दर्ज नहीं की उसी उसी बाइक का उपयोग कर खरगोन में आरोपियों ने दिया था गैंगरेप की घटना को अंजाम, इंदौर एसपी ने थाना प्रभारी को इस लापरवाही पर लाइन अटैच किया
इंदौर – इंदौर के नजदीक कम्पेल चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर को एसपी दुवारा वाहन चोरी की रिपोर्ट ना लिखना व लापरवाही के चलते लाइन अटैच किया गया बताया गया है कि जो वाहन चोरी हुआ था उस वाहन से बदमाशों ने खरगोन में बड़ी वारदात को आजम दिया था
इंदौर के कम्पेल चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर को वाहन चोरी की रिपोर्ट ना लिखना भारी पड़ा जी हां मामला कम्पेल चौकी क्षेत्र में 5 दिनों पहले हुई दो पहिया वाहन चोरी की रिपोर्ट ना लिखना कंपल थाना प्रभारी विश्व जीत सिंह तोमर की लापरवाही की जानकारी एसपी को लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन अटैच का फरमान सुनाते हुए पूरे मामले को संज्ञान में लिया बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि कम्पेल थाना क्षेत्र के जो दो पहिया वाहन बदमाश चुरा कर खरगोन ले गया और उसी वाहन से चैनपुर थाना क्षेत्र में बड़ी अपराधीक घटना को आजम दिया था तो वही एसपी जैन ने साफ तौर पर थाना प्रभारियों को फरियादियों की समस्या सुन कर दूर करने के आदेश दिए है यदि कोई भी पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर गाज गिरना तय बताया जा रहा है
बाईट- महेश चंद्र जैन एसपी पश्चिम
accused used the same bike in Khargone to execute the gang rape incident whose TI did not take the report