लेडीज़ टेलर ने सिलाई का काम छोड़ शुरू किया अवैध पिस्तौल बेचने का काम, खजराना पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे एक लेडिस टेलर को गिरफ्तार किया है टेलर दुवार रोड पर से मिलना बतया जा रहा है फिलहाल पुलिस ट्रेलर व सिकलीगर की कड़ी तलाश रही है
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्षीय शाहबाज हुसैन नामक व्यक्ति को अवैध पिस्टल सहित जिंदा कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है पकड़ाए शहबाज कि क्षेत्र में ही लेडीज ट्रेलर की दुकान संचालित करता है पुलिस ने जब शहबाज़ को पकड़ा तो शाहबाज ने बताया कि यह पिस्टल उसे क्षेत्र में हो रहे विवाद के बाद रोड पर पड़ी हुई मिली है उसे अपने पास ही रख लिया लेकिन पुलिस का कहना है कि अगर उसे मिली थी तो उसे थाने में आकर जमा कराना थी पुलिस को शंका है कि शहबाज़ पिस्टल सिकलीगर से खरीद कर लाया है और क्षेत्र में किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए घूम रहा था फिलहाल पुलिस पूरे मामले को जांच में लेकर छानबीन में जुट गई है….!
बाइट- दिनेश वर्मा, खजराना थाना प्रभारी
Ladies’ teller quit sewing and started selling illegal pistols