Madhya Pradesh
संघ संगठन की गतिविधियों में सिंधिया की बढ़ती नजदीकियां
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है । उनकी राष्टीय स्वयंसेवक संघ से नजदीकियों बढ़ने लगी है। सिंधिया जनता के बीच पहुंच कर बता रहे है कि कांग्रेस सिर्फ इस लिए छोड़ दी की कांग्रेस ने सत्ता में आने पर उनके वादे पूरे नहीं किए।सिंधिया पिछले दिनों नागपुर में संघ कार्यालय गए थे वहां पदाधिकारियों के साथ काफी लंबी चर्चा चली थी संघ संगठन से जुड़ने वाले लोग यही कहते है की संघ को जानिए और सिंधिया भी यही कर रहे है सिंधिया एक लम्बी पारी खेलने वाले है इस लिए भाजपा में बड़ी भूमिका निभा रहे है ।इसके लिए संघ का भरोसा जितना होगा।
Scindia’s closeness growing in RSS activities