सुशांत मौत मामले में नया पेच : एक चश्मदीद गवाह सामने आया जो बोला सुशांत की मौत से ठीक 1 दिन पहले मैंने रिया को सुशांत के घर जाते हुए देखा
सुशांत की मौत प्रकरण में चश्मदीद का नया दावा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण में एक नया एंगल आज देखने को मिला है मुंबई के भाजपा नेता ने रिपब्लिक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि एक चश्मदीद ने इस बात का दावा किया है कि सुशांत की मौत के ठीक 1 दिन पहले 13 जून को रिया उनसे मिली थी। मुंबई भाजपा नेता विवेकानंद गुप्ता का कहना है कि चश्मदीद ने उनसे कहा कि रिया 13 जून की रात करीब 2:00 से 3:00 बजे के आसपास सुशांत से मिली थी बाद में सुशांत रिया को उनके घर छोड़ने भी गए थे। इसके चलते रिया की 8 जून को घर छोड़ने की बात पूरी तरह छूट है। हालांकि इस बात की पक्की जानकारी सुशांत के मैनेजर सिद्धांत पिठानी के ही पास है क्योंकि सुशांत की मौत से 1 दिन पहले उनके घर आने वाले लोगों के बारे में पिठानी ही जानता है सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि पिठानी से कई बार पूछताछ और उनके बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं और उनके बयानों को अब crpc 164 के तहत दर्ज किया जाएगा। जिसे सीबीआई एक ठोस केस को कोर्ट में पेश कर सकें। इसके साथ ही इस मामले में कुक नीरज और केशव भी सरकारी गवाह बन सकते हैं।
new claim of eyewitness in Sushant’s death case