विजयनगर थाने के सामने लगातार हो रही देर रात शराब पार्टी, टी आई तक को शिकायत लेकिन अभी तक नहीं हुई कार्यवाही
थाने के सामने रात 2 बजे तक शराब पार्टी
कोरॉना काल के चलते सभी जगह होटल, स्कूल ,पब व बार खुल नहीं रहे थे। अब धीरे धीरे सब को खोलने की अनुमति मिल गई है। मास्क व सामाजिक दूरी का ध्यान में रख कर पार्टियों का दौर शुरू हो गया है। लेकिन इंदौर के विजय नगर थाने से कुछ दूरी पर ही अपोलो प्रीमियर बिल्डिंग में रिवोल्यूशन बार में देर रात 2 बजे तक पार्टी चलती रही। सैकड़ों की संख्या में लोग पार्टी मनाने पहुंचे बिना मास्क के युवाओं ने जमकर डांस किया ।सबसे बड़ी बात यह है कि थाने से कुछ ही दूरी पर इतनी बड़ी पार्टी चलती रही पर पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इस मामले में टी आई तहज़ीब काजी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस पार्टी की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है जबकि उनके पास पार्टी के फोटो व वीडियो पहुंचाए गए है फिर भी उन्होंने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया।
Wine party upto late night in front of the vijay nagar police station